शौहर को पराई स्त्री से दूर करने का वजीफा

शौहर को पराई स्त्री से दूर करने का वजीफा

शौहर को पराई स्त्री से दूर करने का वजीफा – Shohar Ko Parai Stri Se Door Karne Ka Wazifa, Dua, Amal, Upay, Tarika, ये वज़ीफ़ा उन स्त्रीओ के लिए है जिनके शोहर किसी परायी स्त्री के जाल मे फस गए है, तो हाज़िर है पराई औरत के चक्र से शौहर को बचाने का वजीफा और दूसरी औरत से पति को वापिस पाने का वजीफा। इसके अलावा हम आपको पति को खुश रखने की दुआ भी बतायेगे

Shohar Ko Parai Stri Se Door Karne Ka Wazifa

मियां-बीवी के बीच आपसी संबंध की मधुरता बनी रहे। उनके रिश्तों पर किसी की नजर नहीं लगे। या फिर उनमें किसी दूसरे का आगमन नहीं होने पाए। इसके लिए दोनों को चाहिए कि वे अल्लाह ताला की इबातद करें। नियमित नमाज पढ़ें। र्कुआन-ए-पाक में दिए गए उन आयातों को पढ़ें जिनकी बदौलत एक-दूसरे के बीच बेपनाह मोहब्बत पैदा हो सकते।

शौहर को पराई स्त्री से दूर करने का वजीफा - Shohar Ko Parai Stri Se Door Karne Ka Wazifa, Dua, Amal, Upay, Tarika

शौहर को पराई स्त्री से दूर करने का वजीफा – Shohar Ko Parai Stri Se Door Karne Ka Wazifa, Dua, Amal, Upay, Tarika

कई बार देखा गया है कि शौहर किसी अन्य स्त्री के चक्कर में पड़कर बीवी की उपेक्षा कर देता है। उससे नफरत करने लगता है। इस वजह से बीवी परेशान रहने लगती है। ऐसी औरत को चाहिए कि वह अपने पति के दिल में मोहब्बत पैदा कर उसे अपने वश में कर ले। ऐसा करने से शौहर दूसरी औरत के आकर्षण को छोड़कर अपनी बीवी से मोहब्बत करने लगेगा।

किसी को भीअपने वश में करने के लिए दिए गए आयत को पढ़कर ही कोई औरत अपने शौहर को अपने वश में कर सकती है। वह आयत है-

अल्ला ताअलु अय्या उतुनि मुसिलमीना या खयरा मकसूदीन या खयरल तमुबिना या खयरल महबूबिना युहीबाबुनहुं कहबीवलालहि वल्ल्जिना आमतु अश्ददु हब्बल लिल्लाह।

  • इस आयत को पढ़ने पहले औरत पाक-साफ होकर अपने पति का ध्यान करे और वजू बनकार सुबह नौ बजे तक नमाज पढ़ने के लिए बैठ जाए।
  • सबसे पहले 11 बार फज्र की नमाज पढ़े। फिर 11 बार दुरूदे शरीफ पढ़े। उसके बाद उपर बतए गए आयत को 111 बार पढ़े।
  • अंत में दरूदे शरीफ को फिर से 11 बाढ़ पढ़कर चीनी की पुड़िया पर दम करे और उसे शौहर के लिए पकाए जाने वाली मिठी व्यंजन में मिला दे। कुछ दिनों बाद ही शौहर परस़्त्री से स्वतः संबंध विच्छेद हो जाएगा।

पति को खुश रखने की दुआ

पति को खुश रखने की दुआ – Pati Ko Khush Rakhne Ki Dua, Wazifa, Amal, Upay, Tarika, पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध अच्छा तभी बना रह सकता है, जब पत्नी अपने पति को खुश रखे। अगर पति किसी वजह से पत्नी से खुश नहीं रहता हो तो वैसी पत्नी को र्कुआन-ए-पाक में दिए गए दुआ को पढ़कर अल्लाह की इबादत करना चाहिए। इसके लिए औरत को नीचे दिए गए तरीके से पढ़ना चाहिए। पढ़ा जानेवाला दुआ है-

Pati Ko Khush Rakhne Ki Dua

हुवाल लाजी खालाककुम सियासकुन इल्लाहुमा।

  • औरत पाक-साफ होकर पति को खुश करने के लिए मगरीब या फज्र की नमाज के बाद दुआ करना चाहिए। इसकी कोई मियाद नहीं है, लेकिन 41 दिनों तक जरूर करना चाहिए।
  • सबसे पहले आठ बार दुरूद शरीफ के पढ़ें।
  • उसके बाद शौहर को खुश करने की दुआ को 141 बार पढ़ें।
  • फिर दुरूदे शरीफ को आठ बार फिर से पढ़ें। अपने दोनों हाथ फैलाकर शौहर की खुशहाली और उनकी खुशी को हासिल करने की दुआ करें।
  • अंत में किसी मिठी चीज पर दम कर अपने शौहर को खिला दें।
  • इस दुआ को करने से पहले और इस दौरान वह पाक-साफ बनी रहे। इसकी शुरूआत माहवारी के बाद करे या फिर इस दौरान इसे रोक दे।
  • यह दुआ हर नवविवाहिता को करनी चाहिए, ताकि वह पति को खश रख पाए और दिल में अपनी मुकम्मल जगह बना ले।

पराई औरत के चक्र से शौहर को बचाने का वजीफ

पराई औरत के चक्र से शौहर को बचाने का वजीफ – Parai Aurat Ke Chakra Se Shohar Ko Bachane Ka Wazifa, कई बार किसी औरत का शौहर पराई औरत के चक्कर में बुरी तरह फंस जाता। इस बात को शौहर भी जानता-समझता है, लेकिन वह चाहकर भी उसके दुश्चक्र से नहीं निकल पाता है।

इस स्थिति में वह अपनी बीवी की मदद ले सकता है। इसके लिए बीवी को चाहिए कि वह र्कुआन-ए-शरीफ की आयत को नियम से पढ़े और अल्लाह की पूरी शिद्दत के साथ इबादत करे।

ऐसी औरत को पराई औरत के चक्र में फंसा शौहर को वापस बुलाने के लिए दो नजरिए के तरीके अपनाने चाहिए।

पहला, वह उस और पराई औरत को एक दुश्मन के रूप में देखे, दूसरा अपने शौहर के दिल में इतनी मोहब्बत भर दे ताकि उसकी पराई और से बुरी तरह मोहभंग हो जाए।

Parai Aurat Ke Chakra Se Shohar Ko Bachane Ka Wazifa

  • इसे अगर चाहे तो शौहर भी कर सकते हैं और पराई औरत को एक दुश्मन की तरह मानते हुए उससे होने वाली परेशानी खत्म करने की अल्लाह से दुआ करनी होती है।
  • इस दुआ या वजीफे को किसी भी दिन शुरू किया जा सकता है। पढ़ने का वक्त अगर सुबह का हो तो बहुत अच्छा है, लेकिन किसी भी वक्त में पाक-साफ होकर प़ढ़ा जा सकता है।
  • दुआ को पढ़ने के पहले नमाज पढ़ें, फिर 11 मर्तबर दुरूद शरीफ पढ़ें।
  • उसके बाद अपनी गिनती के साथ या समोदो को 1000 बार पढ़ें।
  • अंत मंे अल्लाह ताला से दोनों हाथ फैलाकर दुश्मन बनी पराई औरत से चक्र से छुटकारा पाने की दंुआ करें।
  • इसे अगर कोई औरत करती है, तो वह खुद को पाक-साफ स्थिति में करे।

दूसरी औरत से पति को वापिस पाने का वजीफा

दूसरी औरत से पति को वापिस पाने का वजीफा – Dusri Aurat Se Pati Ko Wapas Pane Ka Wazifa, Dua, Amal, Upay, Tarika, अगर किसी वजह से शौहर दूसरी औरत के चक्कर से बाहर नहीं निकल रहा हो, और अपनी बीवी को दरकिनार कर चुका हो, तो उसे र्कुआनी वजीफे की मदद से वापिस लाया जा सकता है।

ऐसी औरत एक तरह से अपना प्यार खो बैठती है। इस कारण शौहर दूसरी औरत के प्यार में पड़ जाता है। इस तरह से त्रस्त औरत को चाहिए कि पति को दूसरी औरत से वापस बुलाने के लिए उस औरत पर कोई प्रहार नहीं करते हुए अपने शौहर के दिल में खोया हुआ प्यार पाने का तरकीब अपनाए।

इसके लिए र्कुआन में दिए गए आयत इन्ना शश्नी अका को पढ़े। साथ में काली मिर्च के साथ एक टोटका भी करे। इसके अलावा पहले वजीफे के असर नहीं होने पर एक दूसरा आयत भी है-

Dusri Aurat Se Pati Ko Wapas Pane Ka Wazifa

अल्लाहुम्मा जाॅनी मेहबूब इन फि मिलने बइहाकी या बुदुहू या बुदुहु।

  • इस वजीफे को कुल 21 दिनों तक जरूर करना है। औरत को चाहिए कि वह पहले अच्छी तरह से पाक-साफ हो ले और उसकी माहवारी के दिन खत्म हो जाए।
  • रात के नौ बजे के बाद सुकून वाली जगह पर चादर बिछाकर बैठ जाए। हाथ में 41 दाना काली मिर्च रख ले।
  • ऊपर बताए गए आयत को 111 बार पढ़े। इसके शुरू और अंत में दुरूद शरीफ 11-11 बार भी पढ़े।
  • अंत में सभी दानांे पर दम कर घर के बाहर लेजाकर जला डाले।
  • इस उपाय के करने के एक हफ्ते बाद ही शौहर के मिजाज में फर्क आ जाएगा। अगर कहीं और होगा, तो बीवी के प्रति प्यार जताने के साथ-साथ। उसकी आने सूचना मिलेगी।

Hamara ye wazifa un strio ke liye hai jina pati kisi dusri aurat ke zaal mai fas gaya hai or pura ghar barbadi ke halt mai ya to pahuch gaya hai ya pahuchne wala hai. aaj hum aapko Shohar Ko Parai Stri Se Door Karne Ka Wazifa, Dua, Amal, Upay, Tarika ya Pati Ko Khush Rakhne Ki Dua, Wazifa, Amal, Upay, Tarika bata rahe hai. inko Parai Aurat Ke Chakra Se Shohar Ko Bachane Ka Wazifa ya Dusri Aurat Se Pati Ko Wapas Pane Ka Wazifa, Dua, Amal, Upay, Tarika bhi kahate hai.

#शौहर #को #पराई #स्त्री #से #दूर #करने #का #वजीफा
#पति #खुश #रखने #की #दुआ #औरत #के #चक्र #बचाने
#दूसरी #से #पति #वापिस #पाने #Shohar #Ko
#Parai #Stri #Se #Door #Karne
#Ka #Wazifa #Dua #Amal #Upay
#Tarika #Pati #Khush #Rakhne
#Ki #Aurat #Ke #Chakra #Bachane
#Dusri #Aurat #Wapas #Pane

सौतन से छुटकारा पाने का वज़ीफ़ा

This entry was posted in Amliyat.

2 thoughts on “शौहर को पराई स्त्री से दूर करने का वजीफा

  1. Pingback: सूरह इखलास से जुदाई का अमल - Amliyat

  2. Pingback: आदमी को बस में करने की दुआ - Amliyat

Comments are closed.